बग्घियों में विराजित होकर निकले संत

उज्जैन। पीपलीनाका स्थित अखिल भारतीय दादूपंथी संप्रदाय के दादूराम आश्रम में दादूराम निर्वाण महोत्सव के अंतर्गत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानदास महाराज के मुखारबिंद से चल रही भागवत कथा के समापन पर शुक्रवार सुबह बैंड बाजों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जानकीनगर स्थित आश्रम से निकली जिसमें 4 बग्घियों में महंत ज्ञानदास महाराज सहित अन्य संत शोभायमान थे।

आश्रम प्रवक्ता प्रबोध पांडे के अनुसार शोभायात्रा इमली चैराहा, बुधवारिया, खजूरवाली मस्जिद, जीवाजीगंज थाना होते हुए आश्रम पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।

यात्रा में महंत रामेश्वरदास, दिग्विजयदास, रामचंद्रदास, पीर महंत रामनाथ, महंत लालदास, महंत राजीवलोचन दास, महंत बालकृष्णदास सहित अन्य संत उपस्थित थे। शोभायात्रा के समापन के बाद संतजनों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ।

नकली खाद व बीज बेचने वालों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई

आत्महत्या का विचार कभी दिल में न लाएं

कपिलधारा कुँए बने गरीब किसानों की ताकत

Related News