इंडोनेशिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में साइना का विजयी आगाज

जकार्ता : 3 बार की विश्व चैंपियन साइना नेहवाल ने चीनी ताइपे की पाइ यु पो को हराकर इंडोनेशिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में मंगलवार को यहां अपने अभियान का शानदार आगाज किया. आठवीं वरीयता प्राप्त साइना ने विश्व की 23वें नंबर की पाइ यु पो पर 21-11 19-21 21-15 से मात दी. साइना का अगला मुकाबला आज इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से होगा.

सत्र में अपने पहले खिताब की कवायद में लगी साइना को शुरू में प्रत्येक अंक के लिए जूझना पड़ा क्योंकि पाइ ने भी बहुत अच्छा खेल दिखाया. हालांकि इसके बाद साइना ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया. साइना ने 2009, 2010 और 2012 में इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था.

मनु और अश्विनी ने किया निराश  

मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को हालांकि सिंगापुर की योंग काई टेरी ही और वेई हान टान के हाथों 14-21, 25-27 से हार का सामना करना पड़ा.

Related News