सायना, सिंधु का बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में सफर खत्म

चीन/वुहान : भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पीवी सिंघु शुक्रवार को यहां जारी बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। वुहान स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम में विश्व को सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल स्टार सायना को चीनी ताइपे की जु यिंग ताए ने तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया। इस बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप की इनामी राशि 200,000 डॉलर थी, 
सायना नेहवाल को पांचवीं वरीय यिंग ने 16-21, 21-13, 21-18 से पराजित किया। दोनों के बीच 55 मिनट मुकाबला चला, यह यिंग की सायना पर लगातार तीसरी जीत है, इसके बाद सिंधु को भी हार मिली। सिंधु को क्वार्टर फाइनल मैच मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन चीन की ली जुइरेई ने 11-21, 21-19, 21-8 से हराया, यह मैच 52 मिनट चला। जुइरेई और सिंधु के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी और दो मौकों पर जुइरेई विजयी रही हैं, सिंधु ने तीन महीने तक चोट के कारण खेल से दूर रहने के बाद कोर्ट पर वापसी की थी।

Related News