फंड जुटाने की कोशिशों में लगे सहारा ग्रुप को मिला विदेशी होटलों के लिए 8700 करोड़ रुपए का ऑफर

नई दिल्ली: सेबी-सहारा अकाउंट के भुगतान के लिए फंड जुटाने की कोशिशों में लगे सहारा ग्रुप को विदेशी होटलों के लिए 8700 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है. ब्रिटेन की कंपनी जसदेव सग्गर के नेतृत्व वाली 3 एसोसिएट्स और वेस्ट एशिया की अन्य कंपनियों के कंसोर्टियम की तरफ से यह ऑफर दिया गया है. 

इन होटलों में लंदन ‍का ग्रॉसवेनर हाउस और न्यूयॉर्क में पार्क प्लाजा व ड्रीम डाउनटाउन होटल शामिल हैं. 3 अस्सोसिएट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सग्गर ने का कहना है कि उन्होंने अपनी ओर से दमदार पेशकश की हैै. यह हमारे लिए भी लॉंग टर्म इन्वेस्टमेंट का मौका है.

गौरतलब है की सहारा गुप को अपने इन्‍वेस्‍टर्स को लौटाने के लिए करीब 36 हजार करोड़ रुपए जुटाने है. यह रकम सेबी-सहारा अकाउंट में भुगतान के लिए जमा होंगे. इसी सिलसिले में सहारा अपनी प्रॉपर्टी बेचकर धन जुटाने में लगा है. गौरतलब है कि सहारा प्रमुख 4 मार्च 2014 से तिहाड़ जेल में बंद थे, अभी वह पैरोल पर जेल से बाहर है. 

Related News