पुलिस ने स्टोन क्रेशर में छापा मारकर किया भारी मात्रा में विस्फोटक

सागर: पुलिस ने सागर-दमोह रोड पर स्थित नयाखेडा गांव में विकास स्टोन क्रेशर पर दबिश देकर करीब 1 हजार किलो विस्फोटक, 150 डेटोनेटर और फ्यूज वायर पकड़ा है. भारी मात्रा में यह विस्फोटक करीब 35 पेटियो में भरा हुआ था जिसे पुलिस ने जब्द कर लिया है. सानौधा थाने में छतरपुर के नैनागिर स्थित पाराशर मैगजीन हाउस के संचालक व स्टोन क्रेशर के संचालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है.

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाराशर मैगजीन हाउस से स्टोन क्रेशर संचालक के लिए 50 पेटी विस्फोटक की डिलेवरी दी गई थी. इसमें से 15 पेटी विस्फोटक का उपयोग स्टोन क्रेशर संचालक लीज की जमीन पर पत्थर का खनन करने में प्रयोग किया जा चूका है.

छापामारी के दौरान मैगजीन हाउस के कर्मचारी एवं स्टोन क्रेशर संचालक के पास विस्फोटक सामग्री से संबंधित कोई कागज नही मिले है. पुलिस ने मौके से विस्फोटक लाने ले जाने के लिए प्रयोग किये जाने वाले वहां को भी जब्द किया है.

Related News