क्या रिफर्बिश मोबाइल खरीदना चाहिए ?

नई दिल्ली : आजकल कई लोग यह पूछते है की रिफर्बिश मोबाइल लेना सही रहेगा या नहीं तो हम आपको बताते है की आखिर क्या होता है रिफर्बिश मोबाइल और कितना सही है इसे खरीदना.

जब भी आप कोई मोबाइल ई कॉमर्स वेबसाइट से मंगाते है और पसंद नहीं आने पर वेबसाइट द्वारा दी गयी समय सिमा में वापस कर देते है तो कभी अपने सोचा क्या होता है इन मोबाइल फ़ोन का ? ये मोबाइल फ़ोन मैन्युफैक्चरर के पास जाते है और इनकी कमियों को दूर किया जाता है और फिर इनका क्वालिटी चेक किया जाता है इसके बाद ये फोन रिफर्बिश कहलाते है.

अब चूँकि इनकी छोटी मोटी कमियों को दूर कर दिया गया है तो इन्हें फिर से ई कॉमर्स वेबसाइट पर रेफरबिज़ड नाम से बेचा जाता है साथ ई कम कीमत पर. अगर आपको रिफर्बिश मोबाइल लेने का ऑप्शन मिले तो लेने में कोई परहेज नहीं है क्योंकि कीमत कम होती है साथ ही क्वालिटी चेक रहती है और वार्रन्टी भी दी जाती है लेकिन कम.

आप इस बात का ध्यान जरूर रखे की इस तरह के मोबाइल किसी भी वेबसाइट से न ख़रीदे आप केवल विश्वसनीय कंपनियों से ही ले जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेज़न या स्नैपडील .

क्या कमिया है मोटो g4 प्लस में और क्या है इसके उपाय

एप्पल के नए आईफोन 8 में डिस्प्ले की क्वालिटी में देखने को मिल सकती है कमी

Related News