खंडवा से फरार सिमी आतंकी सालिक को, भोपाल कौर्ट में पेश किया गया

भोपाल : खंडवा जेल से भागे हुए एक सिमी के आतंकी को उड़ीसा में पकड़ा गया था. जिसे आज भोपाल के कौर्ट में पेश किया गया हैं. जहाँ से उसे फिर से 26 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.

सूत्रों के अनुसार विशेष न्यायाधीश बीएस भदौरिया की अदालत में आज शाम को मोहम्मद सालिक को पेश किया गया। उसे गुपचुप ढंग से एटीएस अदालत लाई और सीधे न्यायाधीश के पास ले गई. रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सालिक को खंडवा जेल लाया गया था. सालिक सिमी कार्यकर्ताओं को संरक्षण देने का काम करता था.

 

Related News