सद्दाम हुसैन ने दायर की याचिका, बदलवाना है उसे अपना नाम!

रांची । क्या किसी व्यक्ति को उसके नाम के कारण बेरोजगार रहना पड़ सकता है। या उसे उसे उसके नाम के चलते शक की नज़र से देखा जाता हो। दरअसल ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। झारखंड के एक युवक ने झारखंड के न्यायालय में अपना नाम बदलने को लेकर याचिका दायर की है। इस युवक ने मरीन इंजनियरिंग की है लेकिन इसके बाद भी इसे कहीं भी रोजगार नहीं मिल सका है।

आप भी इस युवक का नाम पढ़कर आश्चर्य में आ जाऐंगे। दरअसल इस युवक का नाम सद्दाम हुसैन है। युवक का कहना है कि मरीन कंपनियों ने इसे इसके नाम के कारण जाॅब नहीं दिया। वर्ष 2014 से यह नौकरी की तलाश में है। युवक का नामकरण दादा ने किया था। युवक ने अपना नाम बदलकर साजिद कर लिया। इसके लिए उसने विश्वविद्यालयों, विद्यालयों और बोर्ड के चक्कर तक लगाए मगर उसे सफलता नहीं मिली।

हालांकि युवक ने अपने नए नाम से पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि तैयार कर लिए हैं मगर इसे नाम बदलने में परेशानी हो रही है। ऐसे में इसने न्यायालय में याचिका दायर कर दी है। गौरतलब है कि इस युवक के नाम सद्दाम हुसैन से मिलता हुआ नाम सद्दाम हुसैन एक शासक का नाम था। जिसका तख्ता पलट कर फांसी की सजा दी गई थी।

पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, 4 की मौत

ISIS में शामिल हुए इराक गए दो भारतीय युवा!

इराक: शादी समारोह में आत्मघाती हमला 26 की मौत

 

 

 

Related News