गुरु के पेरो में झुका भगवान

नई दिल्ली  : इंसान चाहे कितना भी बड़ा हो जाए या फिर कितना भी नाम कमा ले लेकिन कभी अपने मार्गदर्शक को नही भूलता है. इसी बात को चरितार्थ किया है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सचिन तेंदुलकर उनके बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर का आशीर्वाद लेने उनके गृह निवास जा पहुंचे. आशीर्वाद लेने के बाद सचिन ने सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए लिखा की इस शुभ दिन पर अपने गुरू का आशीर्वाद लिया, सभी को गुरू पूर्णिमा की बधाई.

रमाकांत आचरेकर का सचिन की ज़िंदगी में क्या मायने है यह बात छिपाए नही छिपती है. इतना ही नही सचिन हमेशा आचरेकर के घर मुलाकात के लिए पहुंच जाया करते है. आपको बता दे की तेंदुलकर ने 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में अपने विदाई टेस्ट के लिए निजी तौर पर जाकर आचरेकर को न्योता दिया था.

सचिन के अलावा रमाकांत आचरेकर विनोद कांबली, अजीत अगरकर, प्रवीण आमरे, संजय बांगर सहित अन्य कई अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकटरों को ट्रेन कर चुके हैं.

Related News