सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए आई, दो महिलाओं को गुस्साए श्रद्धालुओं ने प्रवेश से रोका

कन्नूर : सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं को गुस्साए श्रद्धालुओं ने बुधवार को प्रवेश करने से रोक दिया। दोनों महिलाएं कन्नूर की रहने वाली है। लगभग साढ़े पांच किमी की यात्रा तय करने के बाद वह चोटी तक पहुंची थी मगर गुस्साए भक्तों की भीड़ ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत सुबह पांच बजे की थी। 

मेघालय : सुप्रीम कोर्ट ने खनन से निकले कोयला ढुलाई पर लगाया प्रतिबंध

पुलिस ने के भरोसे आई थी 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के अनुसार वह दर्शन इसलिए करने आईं थी क्योंकि पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया था। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने दोनों महिलाओं को पंबा के बेस कैंप ले जाना मुनासिब समझा और उन्हें दो घंटे तक वहीं रहने की सलाह दी। बता दें इससे पहले मंदिर में प्रवेश के बाद 14 जनवरी को जब कनक दुर्गा अपने घर वापस लौटी तो उसके इस कदम से नाराज सास ने उस पर हमला कर दिया। 

सुप्रीम कोर्ट से भाजपा को बड़ा झटका, रथयात्रा को नहीं मिलेगी मंजूरी

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की पाबंदी हटा दी थी। हालांकि, भगवान अयप्पा स्वामी के भक्तों के विरोध के कारण एक भी महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकी थी।

ओड़िशा : नक्सली हमले में मारे गये कैमेरामैन साहू के परिवार से पीएम ने की मुलाकात

परिजनों के गुस्से का शिकार हुई, सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनक दुर्गा

सवर्णों को आरक्षण देने के लिए, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी ममता सरकार

Related News