पाकिस्तान को झटका, स्थगित हुआ दक्षेस सम्मेलन

नई दिल्ली :  उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नीति में भारत को सफलता उस वक्त मिलना शुरू हो गई, जब पाकिस्तानी सरकार को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन को स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा। इस्लामाबाद में नवंबर माह के दौरान 9 एवं 10 तारीख को इस सम्मेलन का आयोजन होना था।

आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सबूत भारत के हाथों में आये थे। इसके बाद से ही पाकिस्तान को विश्व के देशों से अलग थलग करने के लिये भारत ने नीति अपनाई थी। इसके अलावा पाकिस्तान में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा नहीं लेने का ऐलान कर दिया था। भारत के इनकार करने के बाद बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी सम्मेलन में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। इसके बाद अब सम्मेलन स्थगित हो गया।

मालूम हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल ही में यह कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दक्षेस सम्मेलन में सभी सदस्य देश हिस्सा लेंगे। अब सम्मेलन स्थगित होने की औपचारिक घोषणा नेपाल के काठमांडू स्थित दक्षेस सचिवालय से होगी। नेपाल ही क्षेत्रीय समूह का अध्यक्ष है।

दक्षेस सम्मेलन की सफलता पर नवाज को नहीं भरोसा

Related News