रूसी वेटलिफ्टर लोवचेव पर 4 साल का बैन

मॉस्को : रूस के भारोत्तोलक एलेक्से लोवचेव को डोपिंग रोधी नियमों के उलंघन का दोषी पाया गया. इसके चलते उनपर अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) द्वारा 4 साल का प्रतिबन्ध लगाया गया है . लोवचेव ने 2015 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. 

दिसम्बर के अंत में लोवचेव को डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर अस्थाई बैन लगा दिया गया था.हॉस्टन में हुए विश्व चैम्पियनशिप के दौरान लिए गए उनके यूरीन 'A' में हार्मोन के उत्पाद को बढ़ाने वाले पदार्थ ‘इपामोरेनिल’ की मात्रा पाई गई थी. इसके बाद उनके ‘B’ नमूने का परिणाम भी पॉजीटिव आया था.

लोवचेव ने मंगलवार को कहा, “सोमवार को मुझे IWF से चार वर्ष के प्रतिबंध के संबंध में अधिसूचना प्राप्त हुई.”उन्होंने यह भी बताया कि वह लुसाने स्थित खेल पंचाट न्यायालय (CAS) में इस फैसले को चुनौती देंगे.

लोवचेव ने कहा, “मैं IWF के फैसले से असहमत हूं. मैं अपने वकील के साथ CAS में इस फैसले के खिलाफ अपील करूंगा. हमारे पास ऐसा करने के सभी कारण हैं.”

Related News