रूस ने योग को जादू टोना बताकर लगाया प्रतिबंध

मॉस्को : भारत के बेहद नजदीेकी संबधो के लिए पहचाने जाने वाले देश रूस ने योग पर प्रतिबंध लगा दिया है. उसने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के कुछ दिन बाद ही इस प्रकार की घोषणा की थी. रोक संबंधी आदेश में योग का सम्बन्ध जादू-टोना से बताया गया.

'मॉस्को टाइम्स' के अनुसार औरा और इंगारा नामक स्टूडियो हठ योग सिखाने के लिए स्टेडियम और मीटिंग हॉल किराए पर ले रहे थे.  दोनों को ऐसा करने के चलते नोटिस दिया गया है. उन्हें हठ योग के लिए सरकारी स्थानों का उपयोग करने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है.

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया है कि योग एक धार्मिक कर्मकांड है.  इसका किसी न किसी रूप में जादू-टोने से भी संबंध है.  इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन योग को लेकर प्रश्न खड़े कर रहे है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा योग के लिए अलग मंत्रालय बनाने पर सवाल उठाया था कि हर व्यक्ति योग क्यों करना चाहेगा?

Related News