रूस से पाकिस्‍तान को MI 171-e हेलीकॉप्टर मिला

मास्को : लगता है इस्लामाबाद और मास्को के बीच संबंध सुधर रहे हैं इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि रूस की एक कम्पनी ने पाकिस्तान को हाल ही में एमआई 171-ई असैन्य हेलीकॉप्टर दिया है. बता दें कि पाकिस्तान को इस साल में दूसरी बार ऐसा हेलीकॉप्टर मिला है. यह बलूचिस्तान में मददगार साबित होगा.

आपको जानकारी दे दें कि एमआई 171, दरअसल एमआई 17 सैन्य मालवाहक हेलीकॉप्टर का असैन्य संस्करण है, जो पाकिस्तानी सेना में पहले से सेवाएं दे रहा है. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत ने इस दूसरे हेलीकॉप्टर का आर्डर दिया था. बता दें कि इस नए हेलीकाप्टर को किसी भी अभियान में लगाया जा सकता है . साथ ही चिकित्सा की आपातकालीन परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर को एंबुलेंस के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है.

बता दें कि इस बारे में रूस की एक समाचार एजेंसी के अनुसार रूसी हेलीकॉप्टर के सीईओ एंद्रेई बोगिनस्की के हवाले से बताया कि उन्हें विश्वास है कि किसी मिशन में तैनात किए जाने पर एमआई 171-ई अच्छी सेवाएं देगा.

यह ही देखें

सोहेल महमूद होंगे भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त

रूस के कमछतका प्रांत में आया जोरदार भूकंप

 

Related News