रूस का दावा, 24 घंटे में 87 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

बेरुत : रूस ने सीरिया में अब तक का सबसे तेज हवाई हमला करने का दावा किया है. हालांकि इस हमले के जवाब में जिहादियों ने दमिश्क स्थित रूसी दूतावास पर रॉकेट से हमले किए थे. सीरियाई से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा सहयोग न करने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी सरकार की आलोचना की. मॉस्को स्थित रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूसी वायु सेना ने पिछले 24 घंटे में सीरिया में 86 ‘आतंकी' ठिकानों को निशाना बनाया ये हमले 30 सितंबर को शुरू हुए उसके अभियान में किसी एक दिन का सबसे बडा आंकडा है. मंत्रालय ने कहा कि वायु सेना ने इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकी समूह के कई ठिकानों को निशाना बनाया. 

बता दें कि आज सीरिया में रूस के सैन्य दखल के विरोध में 2 रॉकेट दागे गए. यह हमले रूस का आभार मनाने के लिए आयोजित सरकार समर्थक लोगों की रैली के दौरान रूसी दूतावास पर दागे गए. पहला रॉकेट दागे जाने के बाद परिसर के भीतर से धुआं उठता देखा गया. इससे भगदड़ मच गई इसके बाद दूसरा रॉकेट दागा गया. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ.

Related News