हिंसा होने पर रूस और इंग्लैंड होंगे यूरो कप से बाहर

पेरिस: इंग्लैण्ड और रूस के प्रशंसकों द्वारा की जा रही हिंसा से तंग आ चुकी संचालन संस्था ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन दोनों देशों के प्रशंसकों ने फिर हिंसा की तो दोनों टीमों को यूरो चैम्पियनशिप से बाहर कर दिया जाएगा|

यूएफा मार्सले में तीन दिन से जारी हिंसा की घटनाओं से नाराज संस्था ने रूस और इंग्लैण्ड के महासंघों को कहा कि वे फ़्रांस में टूर्नामेंट के दौरान अपने समर्थकों से जिम्मेदाराना और सम्मानजनक तरीके से बर्ताव करने की अपील करें|

संचालन संस्था ने कहा कि कार्यकारी समिति ने दोनों फुटबाल संघों को चेतावनी दी है कि वे फुटबाल संघों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने सभी नहीं हिचकिचाएगी. यदि इस तरह की हिंसा दुबारा हुई तो दोनों टीमों को टूर्नामेंट से बाहर भी किया जा सकता है|

Related News