खबरदार! 2000 के नोट में छुपा है, मोदी का सीक्रेट विडियो, जानिए सच

मोदी सरकार ने 2 हजार रूपये का नया नोट जारी तो कर दिया है लेकिन लोग इसकी सच्चाई को लेकर अभी भी भ्रम में उलझे हुये है। कोई यह कहता है कि नये नोट का रंग निकलता है तो कोई इसमें चिप लगी होने का दावा करता है।

मोदी के इस नये दो हजार रूपये के नोट में चिप लगी होने का एक बार फिर दावा इस वीडियो के माध्यम से किया गया है। इसमें नोट के अंदर छुपी चिप का खुलासा करने का प्रयास किया गया है कि किस तरह से आप नोट की चिप को देख सकते है। वीडियो में एक व्यक्ति मोबाइल के जरिये 2000 के नए नोट में यह दिखा रहा है कि किस तरह 'चिप' छुपी हुई है और मोबाइल ऐप जिसका नाम मोदी के नोट के द्वारा नोट को स्कैन करते है तो मोदी का वीडियो चलता हुआ नज़र आता है.

मोदी इस वीडियो में वही भाषण देते हुए दिखाई दे रहे है जो उन्होंने नोट बंदी के दिन शाम के समय देश वासियों को सम्बोधित करते हुए दिया था,

हालांकि नोट के अंदर चिप का अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नोट में चिप होने की सच्चाई के दावे को मजबूत किया गया है, देखिये इस वीडियो को

Related News