सुबह के साथ रुपए में 11 पैसे की गिरावट

नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रूपये में कमजोरी और मजबूती का नाता आसानी से देखने को मिल जाता है. कभी रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर नजर आता है तो कभी इसमें मजबूती देखने को मिल जाती है. आज के बाजार के बारे में बात करे तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को रुपए में कमजोरी देखने को मिली है.

जी हाँ, बताया जा रहा है कि आज के बाजार में रूपये में 11 पैसे की कमजोरी नजर आई है और इसके साथ ही रुपया 66.72 के स्तर पर पहुंच गया है.

इस मामले में कारोबारियों का यह बयान सामने आया है कि कुछ विदेशी मुद्रा के मुकाबले डॉलर में तेजी तो देखने को मिली है जिसके कारण बाजार पर बहुत असर हुआ है और इस कारण ही रूपये की गिरती हुई कीमतों पर भी रोक लगी है. आपको बता दे कि सोमवार के बाजार में रूपये को 13 पैसे की कमजोरी के साथ 66.61 के स्तर पर बंद होते हुए देखा गया था.

Related News