रुपया फिर फिसला, पहुंचा 66 के पार

डॉलर के मुकाबले रूपये में लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है और आज के शुरूआती कारोबार में भी रूपये को कमजोरी के साथ ही देखा गया है. आपको बता दे कि आज के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की कमजोरी के साथ देखा गया है. और यह भी बता दे कि इसी गिरावट के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 66.20 के स्तर पर आ गया है. इस मामले में विदेशी मुद्रा कारोबारियों का यह मानना है कि विदेशी कोषों की निकासी के साथ ही अमेरिकी मुद्रा की मांग महीने के अंत में बरक़रार रहने के कारण रूपये पर दबाव देखने को मिला है.

इसके साथ ही फेडरल रिज़र्व के प्रमुख जेनेट एलेन ने यह कहा है कि केंद्रीय बैंक की इंटरेस्ट रेट से सम्बंधित योजना और भी अच्छी होने की उम्मीद है. और इस कारण भी डॉलर के बढ़ते रुझान ने भी रूपये को प्रभावित किया है. कल के कारोबार की बात करें तो कल रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी के साथ 65.97 पर बंद होते हुए देखा गया था.

Related News