फिर 19 पैसे टुटा रुपया

नई दिल्ली : रूपये में बढ़त और कमजोरी का रुख बहुत ही कशमश में नजर आ रहा है. कभी यहाँ गिरावट देखने को मिल रही है तो कभी यहाँ एकदम से मजबूती देखने को मिली जाती है. आज भी रूपये में गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों में इस बारे में बात करें तो आपको बता दे कि डॉलर के मुकाबले आज रूपये में 19 पैसे की कमजोरी देखने को मिली है और इसके साथ ही यह 66.07 पर आ गया है.

इस गिरावट को देखते हुए कारोबारियों का यह मानना है की जहाँ एक तरफ वैश्विक रुख कमजोर बना हुआ है वहीँ दूसरी तरफ घरेलु शेयर बाजार में नरमी आना भी इसके मुख्य कारण है. गौरतलब है कि कल भी रूपये में 15 पैसे की गिरावट देखने को मिली थी. और इसके साथ ही यह 65.88 पर बंद हुआ था. इस बीच सेंसेक्स और निफ़्टी के बारे में बात करे तो आपको बता दे कि यहां भी आज गिरावट देखने को मिली है.

Related News