Dollar vs Rupee : रुपया पहुंचा 67.85 के स्तर पर

नई दिल्ली : आज के बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये को तेजी से रिकवर होते हुए देखा गया है. जी हाँ, हाल ही में यह खबर सामने आई है कि बाजार के चौथे दिन गुरुवार कारोबार में रूपये को 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ देखा गया है और इसके साथ ही यह 67.85 के स्तर पर पहुँचने में कामयाब हो गया है.

इस मामले में बाजार विश्लेषकों का यह कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़े के चलते फेडरल रिज़र्व के द्वारा मार्च महीने के दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी की सम्भावना भी कम हो रही है. और इसके चलते ही डॉलर में भी यह कमजोरी देखने को मिल रही है.

जबकि इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि डॉलर के मुकाबले बाजार में अन्य मुद्राओं में मजबूती बनी हुई है जिससे रूपये को फिर से रिकवर होने का मौका मिला है. गौरतलब है कि कल के बाजार के अंत में रुपए को गिरावट के साथ बंद होते हुए देखा गया था. बता दे कि बुधवार के कारोबार में रुपए को 9 पैसे की कमजोरी के साथ 68.07 पर बंद होते हुए देखा गया था.

Related News