रूपये में मजबूती के बाद भी स्तर 65 के ऊपर

नई दिल्ली : डॉलर और रूपये के बीच खींचतान लगातार सामने आ रही है और इसके कारण भी कभी नरमी तो कभी मजबूती भी देखने को मिल रही है. फ़िलहाल बाजार से सामने आ रही खबर से यह बात सामने आई है कि बैंको के साथ ही निर्यातकों के बीच भी डॉलर की बिकवाली और घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. इसके चलते ही डॉलर के मुकाबले रूपये में तेजी का रुख देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिवस को रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती के साथ 65.11 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया है.

वैश्विक बाजार में डॉलर में कमजोरी देखने को मिली है जिसके तहत बैंकों और निर्यातकों ने डॉलर की बिकवाली की है जिसके कारण रूपये में यह मजबूती आई है. मामले में आपको यह भी बता दे कि मंगलवार के कारोबारी दिवस में रूपये को 43 पैसे की कमजोरी के साथ 65 के स्तर के ऊपर देखा गया था और यह 65.18 पर बंद हुआ था.

Related News