डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत

आज बजार में उछाल के बाद रुपया आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की मजबूती के साथ 64.69 पर पहुंच गया है. कारोबारियों का मानना है कि निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली बढऩे के साथ साथ विदेश में डॉलर में आई कमजोरी के कारण रुपये को समर्थन मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में तेजी आने से भी रुपये को काफी ज्यादा मदद मिली है.

आपको बता दे की रुपया शुक्रवार के कारोबार के दौरान 32 पैसे की तेजी के साथ 64.74 पर बंद हुआ था. इस बीच बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 225.53 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़कर 27,305.04 पर पहुंच गया. तथा सेंसेक्स में भी 62 अंको की बढ़त आई है. लेकिन बढ़त के बात यह लाल निशान के निचे आ गया. और तभी से इसमें हल्की फुल्की बढ़त बनी हुई है.

Related News