लगातार तीसरे दिन रूपये में बढ़त, पहुंचा 66 के नीचे

नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रूपये में मजबूती और कमजोरी का दौर तो अमूमन देखने को मिल ही जाता है. जहाँ कल के बाजार में रूपये में हलकी बढ़त देखने को मिली थी उसी तरह आज के बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ ही हुई है. जी हाँ, मामले में आपको बता दे कि आज के बाजार की शुरुआत के साथ ही रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की मजबूती के साथ खुलते हुए देखने को मिला है.

और इसके साथ ही यह 65.95 के स्तर पर पहुँच गया है, साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि यह तीसरा दिन है जब रूपये में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है.

गौरतलब है कि सोमवार को बंद हर बाजार में रुपया 65.99 पर बंद हुआ था. बाजार विश्लेषकों का यह कहना है कि आगे का रुख भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

Related News