रुपया में आई 13 पैसे की बढ़त

मुंबई : वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे सुधरकर 62.38 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इधर, फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक इसके अलावा निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली बढ़ाए जाने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से भी रुपये की विनिमय दर मजबूत हुई। वहीं फॉरेक्स बाजार में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे कमजोर होकर 62.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 13 पैसे सुधरकर 62.38 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Related News