गिरावट जारी, 30 माह के निम्न स्तर पर पंहुचा रुपया

मुंबई : भारी उतार चढ़ाव के बाद रुपया फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 30 माह के निम्न स्तर 68.67 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे लुढ़क गया. लेकिन सत्र के अंतिम दौर में घरेलू शेयर बाजार में आये सुधार के अनुरूप यह सुधर गया. हालांकि, सुधार के बावजूद रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 68.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 189.90 अंक अथवा 0.82 प्रतिशत की तेजी दर्शाता बंद हुआ. 

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 68.50 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और एक समय कारोबार के दौरान 68.67 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था लेकिन इसके बाद 9 पैसे की गिरावट के साथ 68.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. 

इससे पूर्व 28 अगस्त 2013 को रुपया 68.80 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर को छू गया था जबकि उसी दिन कारोबार के दौरान यह 68.85 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक नीचे चला गया था.

Related News