रुपा गांगुली ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता को धक्का देकर किया बाहर

हावड़ा: पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण का मतदान छिटपुट झड़प के बीच समाप्त हुआ। हावड़ा से बीजेपी की उम्मीदवार रुपा गांगुली ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को मतदान केंद्र से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस मामले में गांगुली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कहा जा रहा है कि हावड़ा विधानसभा सीटों के कुछ बूथ पर वोटर्स के बदले टीएमसी के कार्यकर्ता मतदना डाल रहे थे। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी रूपा गांगुली व कांग्रेस-वाममोर्चा के प्रत्याशी संतोष पाठक मौके पर पहुंचे। केंद्रीय बलों ने कार्रवाई शुरू की तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।

उधर हालीशहर में माकपा के समर्थक परिवार पर हमला का मामला सामने आया है, जिसमें एक तीन साल के छोटे बच्चे को बी चोट लगी है। माकपी समर्थकों का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है।

विधान नगर व राजारहाट इलाके में गड़बड़ी करने पर धमकी देने के आरोप में टीएमसी के पांच समर्थकों को हिरासत में लिया गया।

Related News