कोल आवंटन घोटाला : रूंग्टा ब्रदर्स को हुई 4 साल की जेल

नई दिल्ली : कोल ब्लाॅक आवंटन मसले पर रूंग्टा ब्रदर्स पर कार्रवाई की गई। दरअसल सीबीआई की विशेष अदालत ने रूंग्टा ब्रदर्स को 4 साल जेल की सजा सुनाई। दोनों पर ही 10 लाख रूपए का जुर्माना आरोपित किया गया।

केंद्रीय अन्वेष ब्यूरो द्वारा कोल ब्लाॅक आवंटन के मसले पर झारखंड इस्पात प्रायवेट लिमिटेड पर 25 लाख रूपए का जुर्माना आरोपित किया गया। इस मामले में सीबीआई ने जेआईपीएल के डायरेक्टर्स आरएस रूंग्टा और आरसी रूंग्टा को दोषी ठहराया।

इन पर आईपीसी की धारा 120 बी आपराधिक साजिश रचने, धारा 420 धोखाधड़ी करने धारा 467 सुरक्षा में जालसाजी करने और धारा 468 धोखाधड़ी करने के मामले में आरोप लगाए गए थे। आरोपियों ने पहले स्वयं को बेगुनाह बताया था मगर अब उन्हें 4 साल जेल की सजा सुनाई गई। 

Related News