मुख्यमंत्री ने किया रूबी मामले की CBI जांच से इंकार

उत्तराखंड / देहरादून : लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कुछ समय पहले हुए फर्जीवाड़े की CBI जांच कराने से मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साफ मना कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने CBI जांच के आग्रह की फाइल को पुलिस हेड क्वार्टर वापस भेज दिया है। गौरतलब है कि इस प्रकरण को हाईप्रोफाइल बताते हुए पुलिस ने 38 दिन की जांच के बाद मामले से अपना हाथ खींच लिए था और CBI जांच की मांग की थी।

31 मार्च को KBSAA प्रशासन की शिकायत पर रूबी चौधरी निवासी ग्राम-कुटबी, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। रूबी पर आरोप था की वह छह माह तक अकादमी में फर्जी कागजातों के आधार पर रही। इसके बाद रूबी ने मीडिया के सामने आकर खुद पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए अकादमी प्रशासन व उपनिदेशक पर आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से दो अप्रैल को विशेष जांच दाल का गठन किया गया। प्राथमिक जांच के बाद तीन अप्रैल को रूबी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related News