AAP पर सस्ता खरीदकर महंगे दाम पर प्याज बेचने का आरोप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में RTI एक्टिविस्ट विवेक गर्ग ने राजधानी दिल्ली की आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए आरटीआई के जरिए हुए खुलासे में दावा किया है कि दिल्ली सरकार ने 2500 टन प्याज 14 से 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था. जबकि इसका औसत मूल्य 17 रुपए/किलो बैठता है. दिल्ली सरकार इन प्याज को 30 रुपए/किलो बेच रही है. जो की गलत है. व विवेक गर्ग ने दावा किया है की दिल्ली सरकार ने 2500 मैट्रिक टन प्याज में से सिर्फ 600 मैट्रिक टन ही बाज़ार में उतारा, बाकी का प्याज अभी तक बाजार में पहुंच से बाहर है। 

कहा की दिल्ली सरकार यह दावा कर रही है की 1 किलो प्याज का मूल्य 40 रूपये है. कहा की दिल्ली सरकार ने हाल ही में जो प्याज खरीदा है उसका मूल्य करीब 24 रुपए प्रति किलो है। बाकी 16 रुपए/किलो के हिसाब से खरीदा गया था. इस पर दिल्ली सरकार ने सफाई दी की हमने प्याज खरीद और बिक्री में उसने मुनाफा लेना तो दूर, सब्सिडी पर प्याज बेचा है. व इस पर भाजपा ने भी आप पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है की उन्होंने सस्ता प्याज खरीदकर महंगे दाम पर बेचा है व इस घोटाले की जाँच होनी चाहिए।   

Related News