RSS ने उपराष्ट्रपति पर बोला हमला

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर फिर एक बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने निशान साधा है. संघ का कहना है कि उपराष्ट्रपति एक मुस्लिम नेता की तरह बात कर रहे हैं. संघ ने अपने मुखपत्र 'पांचजन्य' में प्रकाशित एक लेख में उपराष्ट्रपति की 'सांप्रदायिक मुस्लिम नेता' की तरह बात करने के लिए आलोचना की है. संघ ने लेख में लिखा कि मुस्लिमों को सरकार से अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान चलाने का अधिकार और हज सब्सिडी जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं. यह बहुत अजीब लगता है कि उपराष्ट्रपति जैसे पद पर बैठा व्यक्ति सिर्फ एक समुदाय की सुरक्षा की बात करे.

क्या है मामला ?

पिछले दिनों अंसारी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुशावरात की स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर मुस्लिमों की तकलीफें' दूर करने के लिए सरकार की ओर से सकारात्मक कदम उठाए जाने की आवश्यकता बताई थी. उन्होंने कहा था कि सरकार को मुस्लिमों के 'अभाव कष्ट', बहिष्कार और भेदभाव' को दूर करने के लिए कदम जरूर उठाने चाहिए.

Related News