जल्द ही स्वयंसेवक कार्यकर्ता नजर आएँगे नई ड्रेस में

नई दिल्‍ली: भारत में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ अपनी वर्षो से चली आ रही वेशभूषा की प्रणाली में परिवर्तन के बारे मे गंभीरता से विचार विमर्श कर रहे है. RSS अपनी संघ की शाखाओ में पहने जानी वाली ड्रेस यानी हाफ खाकी निकर और व्हाइट स्लीव्स शर्ट में चेंज करेगा. RSS का कहना है की हम इसके द्वारा देश के युवा लोगो को अपने से और अधिक जोड़ना चाहते है. माना जा रहा है की राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ अपने नए ड्रेस कोस के तहत ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट टी-शर्ट या फिर फुल स्लीव्स व्हाइट शर्ट। खाकी, नेवी ब्लू या ग्रे कलर की फुल पैंट दोनों में से किसी एक पर बदलाव के पक्ष में है.

इसके लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत व भैयाजी जोशी जो की संघ के सह सरकार्यवाह है उन्होंने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है. बता दे की व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर। दोनों में से किसी भी एक कलर की कैप। व व्हाइट कैनवास शूज और खाकी सॉक्स होंगे.

तो वहीं दूसरे ड्रेस कोड में फुल स्लीव्स व्हाइट शर्ट। खाकी, नेवी ब्लू या ग्रे कलर की फुल पैंट। ब्लैक लेदर या रेक्सीन शूज। खाकी सॉक्स। कैनवास बेल्ट और ब्लैक कैप पर गंभीरता से मंथन चल रहा है.  

Related News