मोदी सरकार पर हमले के कारण संघ ने शिवसेना को दिया कारारा जवाब

नई दिल्ली : मोदी सरकार पर निशाना साधने के कारण राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ शिवसेना से खफा हो गया है। मोदी सरकार को निजाम की सरकार कहे जाने पर संघ खुलकर सामने आया है। संघ के मुखपत्र तरुण भारत में प्रकाशित संपादकीय में शिवसेना को लक्ष्य बनाकर कहा गया है कि सेनापति घमंडी और उनकी सेना गुलामी में है।

संघ ने सीधे उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उऩ्हें घमंडी कहा गया है। लगातार दूसरे दिन शिवसेना को संघ के तीखे वार का सामना करना पड़ा। बता दें कि जल्द ही मुंबई महानगर पालिका का चुनाव होने वाला है। इससे पहले दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर वार करने से नहीं चुक रहे है।

अख़बार में लिखा गया है कि जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में अपने भाषण से लोगों की तालियां बटोर रहे थे उस वक्त सामनाकर अपने पीएम को उपदेशों के डोज पिला रहे थे। मोदी सरकार अगर निजाम की सरकार है, ऐसा अगर सामनाकर मान रहा है तो इस सरकार में सेनापति और सेना क्यों गुलामी काट रही है, ये कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

Related News