RSS के सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी सरकार

नागौर : संघ की इस तीन द‍िवसीय बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नागौर में आरएसएस की अख‍िल भारतीय प्रतिन‍िध‍ि सभा में कहा कि सरकार या बीजेपी RSS के मुख्य सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगी. एक खबर के अनुसार अमित शाह ने वहां मौजूद लोगो से वादा किया कि सरकार उन्हीं सिद्धांतों को कभी नहीं भूलेगी, जिनको लेकर भारतीय जनता पार्टी का निर्माण हुआ. इसके अलावा अमित शाह ने मोदी की तारीफ़ करते हुए उन्हें राष्ट्रवाद का नायक बताया.

उन्होंने संघ के लोगो से कहा कि जब तक सरकार की ताकत राज्यसभा में मजबूत नहीं होती, तब तक कुछ मुद्दों को लेकर धैर्य बनाए रखे. इसके अलावा अमित शाह ने संघ से आने वाले 5 राज्यों के चुनाव में BJP की मदद करने को भी कहा.

गौरतलब है कि चुनावों में RSS आमतौर पर सीधे बीजेपी के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होता, लेकिन शाह चाहते हैं कि आरएसएस 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह प्रचार में बीजेपी की खुलकर मदद करे.

Related News