ट्रिपल तलाक पर AIMPLB का साथ देना शैतान का साथ देने जैसा : RSS

नई दिल्ली : RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी ने तीन तलाक का विरोध करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का समर्थन करना ‘‘शैतान का साथ देने’’ जैसा होगा. उन्होंने आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ‘‘गैर इस्लामिक’’ और ‘‘गैरकानूनी’’ करारा दिया. इंद्रेश कुमार ने कहा कि, 'कुरान शरीफ में कहीं भी तीन तलाक और हलाला का जिक्र नहीं है.

मुस्लिमों की पवित्र किताब में इसकी मंजूरी नहीं दी गई है. ऐसे में तीन तलाक मानवता और महिलाओं पर सबसे बुरा अत्याचार है.’ RSS से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक कुमार के अनुसार आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कोई कानूनी संस्थान नहीं है न ही वह देश में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.

इस बोर्ड को कोई इस्लामी, संवैधानिक या कानूनी दर्जा नहीं दिया हुआ है. ऐसे में तीन तलाक के मुद्दे पर इसके साथ खड़ा होना ‘शैतान’ का साथ देने जैसा है.

Triple Talaq पर कुटुंब न्यायालय का बड़ा फैसला, न्यायालय ने किया शून्य

तीन तलाक पर पीड़ित महिलाओं के लिए यूपी में बनेंगे आश्रय गृह

बेटी के पैदा होते ही नेशनल खिलाड़ी को मिला तीन तलाक का तोहफा

Triple Talaq के मसले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ने सीएम ममता बनर्जी को घेरा

Related News