संघ का सोनिया पर निशाना, कहा कौन है सिग्नोरा गांधी

नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मामले में अब संघ भी कूद पड़ा है। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने अपने मुखपत्र पांचजन्य के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। मुखपत्र में संघ ने कांग्रेस से इटली की अदालत द्वारा दिए गए फैसले में उल्लिखित नाम सिग्नोरा गांधी के बारे में पूछा है।

पांचजन्य ने अपने संपादकीय में लिखा है कि हजारों लोग इस बात से भयभीत हैं कि भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ राजनीतिक दल अपने नेताओं से देश का ध्यान हटाने के लिए दंगा शुरू करा सकते हैं। संघ ने बिना नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष को निशाना बनाया है।

एडिटोरियल में कहा गया है कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक घोटाले का भूत सिग्नोरा की तलाश में इटली से भारत आएगा। संपादकीय में संघ ने लिखा है कि सबसे पुरानी पार्टी के लोग जोर दे रहे है कि सिग्नोरा को किसी खास नाम के साथ न जोड़ा जाए। लेकिन किसी ने तो देश के साथ धखा किया है, वो कौन है, अगर रिश्वत देने वाले जेल में है, तो रिश्वत लेने वाला कौन है।

Related News