राज्यसभा जाएंगे आदिवासी नेता रामविचार नेताम

अंबिकापूर: रामानुजगंज पाल क्षेत्र से पांच बार विधायक व राज्य सरकार में कई विभागों के मंत्री रह चुके कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम को राज्यसभा के लिए नाम लिए जाने के बाद उनका राज्यसभा सांसद बनना तय हो चूका है. जिससे उनके झेत्र में जस्न का माहौल है| 

रामविचार नेताम सरगुजा जिले के क्षेत्र सनावल में जन्मे है. नेताम राजनीति में पीजी कालेज में छात्र जीवन से ही शामिल हो चुके थे. पहली बार उन्हें 1990 में पाल क्षेत्र से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया था. उसके बाद 2013 तक लगातार पांच बार क्षेत्र के विधायक चुने गए. उन्होंने दो सालो तक अविभाजित सरगुजा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष का दायित्व भी बखूबी निभाया|

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम ने राज्यसभा के लिए भाजपा द्वारा नाम घोषित करने के बाद कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनपर जो भरोसा किया है, उसे कायम रखने का वे पूरा प्रयास करेंगे और साथ कहा कि मैं सोचा भी नहीं था कि गांव , गरीब और किसान का एक बेटा देश के उच्च सदन का सदस्य बनेगा|

Related News