2,000 रूपए से कम कीमत वाले फ़ोन

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक स्मार्टफोन हो ऐसे में आज हम टॉप 5 ऐसे स्मार्टफ़ोन के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत 2000 से भी कम है.

Karbonn alfa a112 इस स्मार्टफोन की कीमत 1,775 रुपए है.  इस स्मार्टफोन में 4.0 इंच डब्ल्यूवीजीए बड़ा डिस्प्ले लगा हुआ है. अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 एमबी रैम 512 एमबी रोम है

Karbonn A108- इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 1,749 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 3.5 इंच एचवीजीए टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 256एमबी रैम के साथ 1GHz प्रोसेसर से लैस है, कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में  2एमपी रियर कैमरा दिया गया है.

Swipe konnect 3- इस स्मार्टफोन की कीमत 1,660 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 3.5 इंच एचवीजीए टचस्क्रीन डिस्प्ले है. वहीं स्पीड के लिए 1GHz प्रोसेसर और 256एमबी रैम मौजूद है.  स्वाइप कनेक्ट 2एमपी रियर कैमरा और 1250mAh बैटरी से लैस है.

Videocon zest- यह स्मार्टफोन अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत सिर्फ 1,650 रुपए है. इसमें 3.5 इंच टच डिस्प्ले दिया गया है. वहीं इसमें GHz सिंगल कोर प्रोसेसर लगा है. इसमें 1300mAh बैटरी लगी है.

DataWind PocketSurfer2G4- इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ कीमत 1,290 रुपए है. इसमें 3.5 इंच एचवीजीए टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है. वहीं 1GHz कॉर्टेक्स ए5 प्रोसेसर से साथ 256एमबी रैम से लैस है ये फोन. कैमरे की बात करें तो इसमें 0.3एमपी रियर कैमरा दिया गया है.

सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा होने का दावा !

सैमसंग गैलेक्सी C10 के तस्वीरें लीक !

असूस के जेनपैड 3 एस 8.0 के स्पेसिफिकेशन !

 

Related News