सेल को हुआ 1529 करोड़ रूपए का घाटा

वैश्विक बाजार में लगातार मंदी के चलते कई कम्पनिया नुकसान झेल रही है. ऐसी ही एक कम्पनी सेल है जिसे लगभग 1529 करोड़ रूपए का घाटा हुआ है. जारी वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सेल को लगभग 1529 करोड़ रूपए का घटा हुआ है. जबकि वित्त वर्ष वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में सेल को 579 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सेल की आय 9.5 फीसदी घटकर 8939 करोड़ रुपये रह गई है. जो की वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में 11107 करोड़ रुपये रही थी.

वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सेल को 1381 करोड़ रूपए का एबिटडा घाटा हुआ है जो कि वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में सेल को 1208.1 करोड़ रुपये का एबिटडा फायदा हुआ था.

Related News