निर्भया केस में बचाव पक्ष के वकील ने कहा, रॉड घुसाने की थ्योरी को सिद्ध करो तो 10 लाख इनाम

नई दिल्ली : दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप मामले को कौन भूल सकता है। अगर भूल भी जाए तो इसे याद कराने का जिम्मा दो दोषियों की पैरवी कर रहे वकील एम एल शर्मा ने ले रखी है। वकील ने घोषणा की है कि यदि कोई इस बात को साबित कर देगा कि पीड़िता के लिए लोहे की छड़ का इस्तेमाल किया गया था, तो उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

16 दिसंबर 2012 को चलती बस में हुए गैंगरेप मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दौर में है। मामले में दोषी करार दिए गए मुकेश और पवन के वकील शर्मा ने पुलिस की उस थ्योरी पर सवाल उठाए हैं, जिसमें कहा गया कि दोषियों ने वहशीपन की हद को पार करते हुए पीड़ित के जननांग में लोहे की छड़ घुसाई और उसके शरीर के आंतरिक अंगों को बाहर निकाला।

इस केस में चार बालिग दोषियों को ट्रायल कोर्ट ने पहले ही मौत की सजा सुना दी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया था, अभ आगे मामला सर्वोच्च न्यायलय में है। मामले में एक और आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में ही खुदकुशी कर ली थी। जबकि एक नाबालिग दोषी को हाल ही तीन साल सुधारगृह में रखने के बाद रिहा किया गया है।

Related News