रॉयल एनफील्‍ड लॉन्‍च करेगी एडवेंचर बाइक

हाल ही में चेन्‍नई की सड़कों पर रॉयल एनफील्‍ड की नई एडवेंचर बाइक की टेस्टिंग होते हुए देखा गया. इस बाइक की जानकारी चेन्‍नई की एक लोकल ऑटोमोबाइल वेबसाइट मोटर विकतन ने जारी की है. ऐसी खबरें हैं कि कंपनी अपनी इस नई बाइक का नाम हिमालयन रख सकती है. इस बाइक में रॉयल एनफील्‍ड की पारंपरिक थीम को उपयोग किया गया है. बाइक में सिंगल क्रोम की हेडलाइट लगाई गई है और नारंगी रंग के इंडीकेटर लाइट्स लगाई गई हैं. बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे इसका ऑफ रोड एक्‍सपीरियंस अच्‍छा बना रहे.

अगले पहियों को बड़ा बनाया गया है वहीं पीछे छोटे आकार का मडगार्ड लगाया गया है. आगे और पीछे दोनों पहियों में स्‍पोक व्‍हील्‍स लगाए गए हैं और दोनों में डिस्‍क ब्रेक्‍स लगाए गए हैं. बाइक का हैंडल क्रूज स्‍टाइल का बनाया गया है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आराम बना रहे. बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक लगाया गया है. एडवेंचर बाइक के इंजन की जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन उम्‍मीद यही है कि इसमें सिंगल सिलिंडर का इंजन लगया गया होगा. बाइक का पिछला मोनोशॉक इस प्रकार से बनाया गया है, जिससे चलाने वाले को कम में कम झटके महसूस हों.

Related News