रॉयल एनफील्‍ड ने लांच की लिमिटेड एडिशन ड‍िस्‍पैच बाइक, कीमत 2.24 लाख

देश्‍ा की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली रॉयल एनफील्‍ड ने हाल ही में अपना लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च किया था। इसके बाद बुधवार को कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमतों की घोषणा भी कर दी। दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान डिस्‍पैच राइडर्स द्वारा उपयोग की जानी वाली इस बाइक को इन राइडर्स को ही डेडिकेट करते हुए बनाया गया है। इस लिमिटेड एडिशन बाइक कीमत का ऐलान करते हुए रॉयल एनफील्‍ड के प्रेसिडेंट रूद्रतेज सिंह ने कहा कि यह बाइक मुंबई में 2,24,752 लाख में ऑन रोड उपलब्‍ध होगी । इस बाइक लिमिटेड यूनिट्स बनाई जाएंगी जो दो रंगों में आएगी।

ग्राहक इसे 15 जुलाई से ऑनलाइन बुक कर पाएंगे। बुकिंग के बाद इसकी डिलेवरी अपने नजदीक के रॉयल एनफील्‍ड शोरूम से ले सकेंगे। हर बाइक एक यूनिक केमोफ्लैग पैटर्न पर बनेगी जो कि अन्‍य बाइक्‍स के अलावा डिस्‍पैच रेंज की बाइक्‍स से भी अलग होगी। डिस्‍पैच राइडर्स दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हैडक्वार्टर औरर ग्राउंड फोर्सेज के बीच संदेशों का आदान प्रदान करने के लिए इस शानदार बाइक का इस्तेमाल करते थे और उन्‍हीं को डेडिकेट करते हुए इसे बनाया जा रहा है।

Related News