गुलाब जल है सुन्दर चेहरे का राज

गुलाब जल का प्रयोग लंबे समय से त्वचा को सौन्दर्य प्रदान करने के लिए किया जाता रहा है इस जल में अद्भुत खुशबू मिलती है. अगर आपके पास अपने चेहरे पर मेकअप लगाने का पर्याप्त समय नहीं है तो अपने चेहरे पर गुलाब जल को लगायें, यह आपको ताज़गी देगा.साथ ही पुरूष इसे आफ्टर शेव के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं. 1-सिरदर्द से परेशान लोग जो रोजाना गोली लेकर काम चलाते हैं वे फ्रिज में रखे एकदम ठंडे गुलाबजल में भीगे कपड़े या रूई को 40-45 मिनट तक सिर पर रखें काफी आराम मिलेगा.

2-यदि आप कहीं तेज़ धूप में निकल रहीं हों तो त्‍वचा पर गुलाब जल छिडकने से धूप का असर नहीं पड़ता. क्‍या आपको पता है कि गुलाब जल एक कीटाणुनाशक भी है.जिसके प्रयोग से छोटे छोटे कीटाणुओं का नाश हो जाता है. इसको लगाने से धूप की वजह से होने वाले नुक्‍सानों से बचा जा सकता है.

3-इसके अंदर ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं जिसकी वजह से आपके चेहरे के बंद पोर्स साफ हो जाएगें. इन पोर्स में तेल और गंदगी छुपी रहती है जिसकी वजह से चेहरे पर कील और मुंहासे हो जाते हैं. गुलाब जल लगाने से चेहरा की त्‍वचा स्‍वस्‍थ्‍य और चमकदार बन जाती है.

Related News