रोज़ व्हीलचेयर चला खुद स्कूल जाती थी, 12वीं CBSE बोर्ड में किया टॉप

फरीदाबाद : व्हीलचेयर से चल कर स्कूल पहुंचने वाली 12वीं की छात्र ने सीबीएसई कैटगरी(दिव्यांग) में टॉप मारा है. यह बहादुर लड़की है सेक्टर-14 की 17 वर्षीय मुदिता जगोता. जो की स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी टाइप-2 से पीड़ित है. और चल नहीं सकती है. लेकिन फिर भी अपनी मेहनत के बलबूते आज इस छात्र ने यह मुकाम हासिल किया है. 

मुदिता के अनुसार इसका श्रेय उनके माता पिता को जाता है. उन्होंने जीवन में मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. साथ ही दोस्तों और शिक्षकों से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. मुदिता की माँ डीएवी स्कूल में शिक्षिका है. मुदिता भी इसी स्कूल में पड़ती है. उनके पिता मनहर बिजनेसमैन हैं.

मुदिता रोज़ सुबह 5 बजे उठ कर बिना किसी की मदद के स्कूल पहुंचती थी. इसके बाद वह रोज़ाना 7 से 8 घंटे पढाई करती थी.  

Related News