रोनाल्डो ने अपने एजेंट को शादी में गिफ्ट किया 764 करोड़ का आइलैंड

दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने एजेंट को शादी में गिफ्ट के तौर पर एक आइलैंड ही तोहफे में दे दिया. यह आइलैंड ग्रीस स्थित है. रविवार को रोनाल्डो अपने एजेंट जॉर्ज मेंडेस और सांड्रा की शादी में गए थे वहां उन्होंने आइलैंड गिफ्ट करने का ऐलान किया. गिफ्ट दिया गया आइलैंड बहुत ही खूबसूरत है और इसकी कीमत €100m (764 करोड़ रुपए) बताई जा रही है.

मेंडेस को रोनाल्डो का 'सुपर एजेंट' माना जाता है. मेंडेस रोनाल्डो के अलावा चेल्सी के मैनेजर जोस मोरिन्हो, राडेमल फाल्काओ और मैनचेस्टर युनाइटेड के गोलकीपर डेविड गिया के भी एडवाइजर हैं. पिछले साल रोनाल्डो ने कई डील की थी और इनसे करीब 80 मिलियन डॉलर जुटाए थे. जिसके चलते फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया के टॉप 3 अमीर खिलाड़ियों की सूची में जगह दी थी. 

स्पेन के सबसे अमीर लोगों में मेंडेस 

मेंडेस स्पेन के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हैं . उनकी कुल संपत्ति 10 करोड़ यूरो है.

Related News