शाहरुख़ के साथ रोमांस करना सपने जैसा : वलूचा

बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख़ खान के साथ काम करना हर किसी का सपना होता है. और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐक्ट्रेस वलुचा डिसूजा का यह सपना शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म फेन्स से पूरा होने वाला है.

फैन में शाहरुख़ के साथ काम कर रही ऐक्ट्रेस वलूचा डिसूजा का कहना है कि शाहरुख़ खान के साथ रोमांस करना उनके किसी सपने के पूरे होने जैसा है, और इसलिए मैं अपने आपको खुसनसीब मानती हूँ. कि मुझे अपनी पहली ही फिल्म में किंग खान से साथ काम करने का मौका मिला है. क्योकि बॉलीवुड के बादशाह के साथ रोमांस करना किसी भी अभिनेत्री के लिए एक बड़ी बात होगी.

आपको बता दे कि फैन में शाहरुख़ खान डबल रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म अप्रेल में रिलीज होगी. इस फिल्म के आलावा शाहरुख़ खान रईस में काम कर रहे है.

Related News