रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली-धोनी को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली : भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग में लगातार रन बना रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम को IPL भी जितवाया है. इसी क्रम में रोहित ने एक और रिकॉर्ड बन दिया है.

रोहित ने 229 T-20 मैचों की 218 पारियों में 3 शतक व 42 अर्धशतकों की मदद से कुल 6031 रन हो गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा सुरेश रैना ने किया है.

गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने टूर्नामेंट के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. तथा वे 6,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

Related News