रोहित शर्मा ने बनाई शानदार अवार्ड हैट्रिक...

भारतीय टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लगातार तीसरे साल ESPN Crickinfo अवॉर्ड से नवाजा गया है. वहीं क्रिकेट से सन्यास ले चुके न्यूजीलैंड के पूर्व कैप्टन ब्रेंडन मैक्कलम ने साल के बेस्ट कैप्टन का ख़िताब अपने नाम किया. ये अवॉर्ड 2015 में तीनों फॉरमैट में उम्दा प्रदर्शन के लिए दिए गए.

रोहित ने 2013 और 2014 में वनडे क्रिकेट में दोहरे शतकों के लिए पुरस्कार जीता था. उन्हें इस बार साल की बेस्ट T20 पारी के लिए अवॉर्ड मिला. रोहित ने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की पार्टी खेली थी. उसे साल की बेस्ट T20 पारी चुना गया. जूरी में इयान चैपल, कर्टनी वाल्श, जॉन राइट, महेला जयवर्धने शामिल थे.

इनके अलावा अजित अगरकर, संजय मांजरेकर, रसेल अर्नोल्ड और मार्क निकोलस भी जूरी में थे. सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी का 30 साल पुराना विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मैक्कलम को साल के बेस्ट कप्तान का अवॉर्ड मिला.

Related News