इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है : रोहित शर्मा

नई दिल्ली : मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में हैदराबाद को चार विकेट के हारने पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, इस जीत का श्रेय टीम के गेंदबाजों को जाता है उन्होंने हैदराबाद को सिर्फ 158 रन पर ही रोक दिया था.

जीत के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हमारे लिए यह अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच था. हमें पता है कि उनके शीर्ष चार बल्लेबाज काफी उम्दा हैं. इस जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है. उसके बाद रोहित ने कहा कि हैदराबाद को 158 रन तक रोकना काफी अच्छा प्रयास था. गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अमलीजामा पहनाया जिससे मेरा काम आसान हो गया. 

बता दे आपको गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए, हरभजन सिंह 23 रन देकर दो विकेट चटकाए, तो वही हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 49 रन और शिखर धवन 48 की साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद भी टीम हैदराबाद को जीता नहीं पाई और हैदराबाद टीम आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 158 रन पर ढेर हो गई.

पूर्व कप्तान गांगुली को अब धोनी पर संदेह

आईपीएल 10 : ईडन गार्डन पर पंजाब को KKR की चुनौती

डालें एक नज़र, 10 बड़ी ख़बरों पर

Related News