रियो ओलम्पिक में मिश्रित युगल में खेलेंगे फेडरर और हिंगिस

रियो डी जेनेरियो : स्विटजरलैंड के मशहूर और दिग्गज टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर आगामी वर्ष रियो में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों में मार्टिना हिगिस के साथ मिश्रित युगल मुकाबलों में किस्मत आजमाएंगे। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, रोजर फेडरर ने वर्तमान वर्ष की शुरुआत में मार्टिना हिंगिस के साथ खेलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। बीते दिन यानि कि रविवार को एक जारी रिपोर्ट में कहा गया है, "रोजर फेडरर रियो में मार्टिना हिगिस के साथ खेलेंगे।" 

रोजर फेडरर (34) और मार्टिना हिंगिंस (35) ने अब तक कुल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब अपनी झोली में डाले है। मार्टिना हिंगिंस ने 1999 में अंतिम बार फ्रेंच ओपन के रूप में ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया था जबकि रोजर फेडरर ने 2012 में अंतिम बार विंबलडन खिताब पर कब्ज़ा जमाया था।

ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही है की फेडरर रियो में एकल और मिश्रित युगल के अलावा अपने देशवासी स्टैन वावरिंका के साथ पुरुष युगल वर्ग में भी खेलेंगे।  दूसरी तरफ, मार्टिना हिंगिस महिला युगल में बेलिंडा बेंकिक के साथ चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन दिखाएगी।

Related News